शिवम मिश्रा. रायपुर. अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल आज कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ की साय कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस खास मौके पर उनके रायपुर स्थित निवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है. अंबिकापुर से उनके परिवार के सभी सदस्य भी रायपुर पहुंच चुके हैं.


न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में राजेश अग्रवाल ने कहा, “पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय नेतृत्व का उनके भरोसे के लिए आभार व्यक्त करता हूं.”
राजेश अग्रवाल की बहन ने लल्लूराम से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आज मेरे लिए बहुत गर्व का दिन है. एक बहन के लिए इससे बड़ा सुख और क्या हो सकता है कि उसका भाई मंत्री पद की शपथ ले रहा है. बचपन से मेरा सपना था कि मेरा भाई बड़े मुकाम पर पहुंचे, और आज वह सपना पूरा हो गया.”