प्रयागराज. पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा. दोपहर 2 बजे न्यायालय इस मामले में निर्णय देगा. अदालत ने 30 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ये फैसला सुनाएगी.
बता दें कि भड़काऊ भाषण मामले में MP-MLA कोर्ट ने अंसारी पर जुर्माना लगाया था, इसी आधार पर 1 जून 2025 को उनकी विधायकी चली गई थी. इधर यूपी के राज्य निर्वाचन आयोग ने मऊ जनपद की मऊ विधान सभा क्षेत्र निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का आदेश जारी किया है. आदेश के बाद मऊ विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव की संभावना बलवती हो गई है.
इसे भी पढ़ें : सीएम हाउस के पास युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से था परेशान, पुलिस ने हिरासत में लिया
इस सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विधायक थे. पर हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गयी थी. इस फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें