सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमुईया मोड़ के पास बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात उस समय हुई जब महिला घर में अकेली थी। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच-पड़ताल शुरू कर दी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। हालांकि वारदात के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सवाल
यह घटना केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। चाहे राजधानी पटना हो या सीमावर्ती इलाका—हर जगह अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे घरों में घुसकर वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकते।
विपक्ष का हमला
इस घटना के बाद विपक्ष ने बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार अपराध नियंत्रण के नाम पर केवल बयानबाजी करती है, जबकि जमीन पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जंगलराज शब्द एक बार फिर लोगों की जुबान पर लौट आया है।
ग्रामीणों में आक्रोश और भय
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर अपराधियों को समय पर पकड़कर सजा नहीं दी गई तो लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। कई ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी चोरी और लूट जैसी घटनाएं होती रही हैं, लेकिन इस तरह घर में घुसकर हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें