जगदलपुर। रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे का सहारा बनने वाली जमा पूंजी भी ठगों के निशाने पर आ गई है. बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम भिरलिंगा में एक रिटायर कर्मचारी से जमीन दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.


जानकारी के मुताबिक, लालबाग निवासी 64 वर्षीय हरिनंदन सिंह नौकरी से रिटायर होने से पहले जमीन की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात बोरपदर निवासी बैधनाथ ठाकुर से हुई. उसने उन्हें बताया कि बयागुड़ा टोल नाका के पास तीन एकड़ नजूल जमीन बिक्री के लिए उपलब्ध है. सौदा तय होने के बाद हरिनंदन सिंह ने आरोपी दिलीप सांवरा को जमीन खरीदने के लिए 7 लाख रुपए ऑनलाइन और 3 लाख नकद दिए.
रिटायरमेंट के बाद सच्चाई सामने आई कि वही जमीन किसी और को बेची जा चुकी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं सह-आरोपी बैधनाथ ठाकुर अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें