गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी थोड़ी कमजोर हो जाती है, और ऐसे में मच्छरों से फैलने वाले रोग वाकई में खतरा पैदा कर सकते हैं. खासकर जीका वायरस, जो भ्रूण के मस्तिष्क विकास को प्रभावित कर सकता है, बहुत ही चिंता का विषय है. चूंकि केमिकल युक्त मॉस्किटो रिपेलेंट्स का गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक असर हो सकता है, इसलिए आयुर्वेदिक और प्राकृतिक उपाय एक सुरक्षित और असरदार विकल्प बनते हैं.

विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day – 20 अगस्त 2025) के मौके पर आइए जानते हैं कुछ 7 प्रभावी आयुर्वेदिक और प्राकृतिक नुस्खे, जो गर्भवती महिलाओं के लिए मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
नीम का तेल
कैसे उपयोग करें-नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर शरीर के खुले हिस्सों पर लगाएं. फायदा-नीम में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं, जो मच्छरों को दूर रखते हैं.
लैवेंडर और नीलगिरी का तेल
कैसे उपयोग करें-कुछ बूंदें पानी में मिलाकर डिफ्यूज़र में डालें या शरीर पर लगाएं. फायदा-मच्छरों को भगाने के साथ-साथ मन को भी शांत करता है, जिससे नींद बेहतर होती है.
तुलसी का पौधा
कैसे उपयोग करें-घर के दरवाजे और खिड़कियों के पास तुलसी का पौधा लगाएं. फायदा-तुलसी की गंध मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है.
लेमनग्रास
कैसे उपयोग करें-लेमनग्रास का एसेंशियल ऑयल या उसका पौधा घर में रखें. फायदा-इसमें मौजूद ‘सिट्रोनेला’ तत्व मच्छरों को दूर भगाता है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कपूर (Camphor) जलाना
कैसे उपयोग करें-कमरे में 15–20 मिनट तक कपूर जलाएं. फायदा-इसकी तेज गंध मच्छरों को दूर रखती है और वातावरण को शुद्ध करती है.
नीम व तुलसी की पत्तियों से धुआं
कैसे उपयोग करें-शाम को नीम और तुलसी की सूखी पत्तियों को जलाकर हल्का धुआं करें. फायदा-यह घर में मच्छरों को पनपने से रोकता है, खासकर खुले क्षेत्रों में.
घरेलू नेचुरल मॉस्किटो स्प्रे
कैसे बनाएं-नीम का तेल + लैवेंडर तेल + थोड़ा सा एल्कोहॉल या डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें. कैसे उपयोग करें-पर्दों, दरवाजों और खिड़की के पास स्प्रे करें. फायदा-पूरी तरह से केमिकल-फ्री और सुरक्षित.
ध्यान देने योग्य बातें
- किसी भी तेल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
- 100% शुद्ध (pure) और प्राकृतिक तेल ही उपयोग में लें.
- धुएं या तेल से एलर्जी हो तो तुरंत बंद करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक