क्या होती है हॉट लाइन? बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कैसे बात कर लेते हैं PM Modi…

भारत और रूस समेत कई देशों के बीच हॉट लाइन संवाद का अहम जरिया है. यह सुरक्षित और गोपनीय व्यवस्था होती है.

हाल ही में पीएम मोदी और पुतिन ने इसी हॉट लाइन के जरिए वैश्विक हालात और साझेदारी पर चर्चा की.

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम मोदी कैसे बात कर लेते हैं और हॉट लाइन क्या होती है.

हॉट लाइन एक डायरेक्ट कम्युनिकेशन लिंक है.

इसमें न तो नंबर मिलने की जरूरत होती है और न ही कोई तीसरा माध्यम शामिल होता है.

इसमें जैसे ही रिसीवर उठाया जाता है लाइन सीधे निर्धारित संपर्क से जुड़ जाती है.

यह सुविधा पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित होती है.

Rekha Gupta Attack: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को कौन सी कैटेगरी की मिलती है सुरक्षा…