आगरा. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. 50 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना में 15 यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद यूपीडा की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- वो ‘चुनावी तीन तिगाड़ा’ हैं, जिसने… चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिए किस-किस पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त घटी, जब 50 सवारी को लेकर बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और डिवाइडर को तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे जा गिरी. हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ. जोरदार आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और यूपीडा की टीम को दिया.

इसे भी पढ़ें- अब्बास अंसारी पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट, इधर मऊ सीट पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कराने का आदेश जारी, उपचुनाव की संभावना को मिला बल

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को लेकर यात्रियों का कहना है कि बस चालक नशे में था. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.