चंडीगढ़। पंचायत चुनावों के बाद नए चुने गए सरपंचों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय में अब बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में उन्हें 1200 रुपए की बजाय प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता देने की घोषणा की थी और अब पंजाब सरकार द्वारा सरपंचों को नया मान भत्ता जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के सभी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और कार्य साधक अधिकारी पंचायत समितियों को 18 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में घोषणा की गई थी कि नए चुने गए सरपंचों को मिलने वाला मान भत्ता 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाता है।
इस संबंध में केस तैयार करके अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से वित्त विभाग पंजाब को भेजी गई थी, जिस पर उन्होंने निम्नलिखित निरीक्षण किया है कि जिन ब्लॉक समितियों, जिला परिषदों के अधीन ग्राम पंचायतों की अपनी स्रोतों से आय नहीं है, क्या उनके पास अपनी स्रोतों से आय ग्राम पंचायत को भत्ता देने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए और साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, उनकी पुष्टि संबंधित ब्लॉक समितियों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय से कराकर भेजी जाए।
- UP में रोजगार और राजस्व का ‘मास्टर प्लान’: इन जिलों में 1 दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएगी योगी सरकार, मंत्री जयवीर बताई इसके पीछे की खास वजह
- बीएमसी चुनाव से पूर्व शिवसेना (यूबीटी)-मनसे गठबंधन को बड़ा झटका, मुंबई बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में सभी 21 सीटें गंवाईं…
- अनोखा प्रदर्शन : गड्ढों से शहरवासी परेशान, सड़क पर पुतला रखकर किया विरोध
- दो घंटे की बारिश से जालंधर जलमग्न, पौंग डैम के कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात
- लोकसभा में पेश हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल: ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी गेम्स पर लग सकता है बैन, जानिए विधेयक में क्या-क्या है खास