हेमंत शर्मा, रायपुर। अंतागढ़ वॉइस सैंपल मामले में एसआईटी अब स्पेशल कोर्ट खिलाफ़ हाईकोर्ट में जा रही है. स्पेशल कोर्ट से याचिका खारिज़ होने के बाद हाईकोर्ट में एसआईटी स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी. महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने कहा कि वॉइस सैम्पल के लिए लगी याचिका को खारिज़ किया जाना अनुचित है.
इस फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे. इसके लिए जल्द ही याचिका लगाई जाएगी. इस तरह जांच से रोका नही जा सकता. किसी भी अभियुक्त को बिना जांच के पहले ऐसे कैसे जाने दिया जा सकता है ? जांच के बाद तो पूरी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपा जाता. अमित जोगी और अजीत जोगी ने एक बार कहा भी था कि वॉइस सैंपल देने के लिए वो तैयार है, लेकिन उसके बाद पीछे हट गए. मंतूराम पवार ने भी कहा कि वो वॉइस सैंपल देने तैयार. हालांकि राज्य शासन को इन सब चीजों से कोई परेशानी नही होगी. फैसले को चुनौती देंगे.