पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतदान के कुछ घंटे पूर्व ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बड़ी कार्रवाई कर दी है. कार्रवाई के तहत निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा विभाग के 17 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है. कर्मचारियों पर यह कार्रवाई बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर हुई है. दरअसल कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से यह शिकायत की थी, कि शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी के प्रभाव में आकर बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं. किरणमयी नायक ने कर्मचारियों के नाम भी दिए थे. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने 17 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब माांगा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं पक्षपात- भाजपा
इधर इस मामले में भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया है, कि जिला निर्वाचन अधिकारी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं. वह कांग्रेस को फायदा पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कि भाजपा की ओर से की गई शिकायतों में एक पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भाजपा की शिकायतों पर जिला निर्वाचन अधिकारी किसी तरह से सुनवाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार होने की वजह है, वे कांग्रेस की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने में जुट जाते हैं. हम निष्पक्ष चुनाव को लेकर चिंतित हैं.