Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरू हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में इस बार पाकिस्तान और ओमान की टीमें हिस्सा नहीं लेंगी। इनके स्थान पर बांग्लादेश और कजाखस्तान को शामिल किया गया है। हाल ही में टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया गया, जिसमें यह बदलाव स्पष्ट किया गया।
बता दें कि अब टूर्नामेंट का आगाज़ मलेशिया और बांग्लादेश के मुकाबले से होगा, जबकि दिन का अंतिम मैच भारत बनाम चीन के बीच खेला जाएगा। पूल चरण के बाद सुपर फोर मुकाबले 3 से 6 सितंबर तक होंगे, और इनके मैचों का शेड्यूल पूल चरण के खत्म होने के बाद घोषित किया जाएगा। फाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ और पांचवें-छठे स्थान का मुकाबला 7 सितंबर को होगा।
दो ग्रुप में बांटी गई 8 टीमें
गौरतलब है कि मेजबान भारत को चीन, जापान और कजाखस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है, जबकि पूल B में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे (ताइवान) और बांग्लादेश को जगह मिली है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के विजेता को नीदरलैंड और बेल्जियम में 2026 में होने वाले विश्व कप में सीधे जगह मिलेगी।
पाकिस्तान और ओमान का नाम वापस लेने की क्या है वजह ?
गौरतलब है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने की पेशकश की थी, लेकिन पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सुरक्षा कारणों से यात्रा से इनकार कर दिया। इसके बाद आयोजकों ने पहले ही पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश से संपर्क किया। यह फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी सैन्य तनाव के बीच आया है।
दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम, भारत के पास 3 खिताब
रिकॉर्ड की बात करें तो दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने पांच बार खिताब जीता है, जबकि भारतीय टीम अब तक तीन बार (2003, 2007, 2017) यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। भारत ने पिछली बार 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। पिछली बार जकार्ता में भारत टीम तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं पाकिस्तान ने भी तीन बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H