अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से बवाल जारी है। इस बीच बैतूल जिला कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी उजागर हुई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सामने ही जिला कांग्रेस के दो खेमे आमने-सामने दिखाई दिए।

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राजधानी भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। पीसीसी चीफ का काफिला रास्ते में कुछ देर के लिए बैतूल में रुका। जहां जिला कांग्रेस के दो खेमे आमने सामने नजर आए। एक खेमा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के समर्थन में नारेबाजी करता रहा तो वहीं दूसरा खेमा नवनियुक्ति जिला अध्यक्ष निलय डागा के नारे लगाता दिखा।

ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर बवाल जारी, भोपाल में कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा राहुल गांधी को पत्र

वहीं जीतू पटवारी ने दोनों पक्षों से बात करने के लिए मोबाइल बंद करवाए। जीतू पटवारी ने संक्षिप्त चर्चा की और छिंदवाड़ा रवाना हो गए। आपको बता दें कि पूर्व विधायक निलय डागा को बैतूल जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। निलय डागा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस दो फाड़ हो गई। अधिकांश कांग्रेसी निलय डागा की नियुक्ति के विरोध में उतर गए है।

ये भी पढ़ें: SIR विवाद-वोट चोरी के आरोप के बीच बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले कई वोटर आईडी कार्ड, जांच के लिए भेजा निर्वाचन शाखा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H