सोहराब आलम, मोतीहारी। जिला पुलिस ने जाली नोट तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा गुमटी के पास पुलिस ने तस्कर मंजर आलम को 38 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन में एसएसबी बंजरिया, ईओयू की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मंजर आलम के पास से जब्त नकली नोट सभी 500 रुपये के मूल्यवर्ग में हैं। पुलिस के मुताबिक, जब मंजर आलम के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 38 हजार रुपये के जाली नोट मिले। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
नेपाल से तस्करी की आशंका
सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंजर आलम नेपाल से जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। इस आधार पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जाली नोटों की यह खेप नेपाल से कैसे लाई गई और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जाली नोट गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ससुराल में पति पर कातिलाना हमला, पत्नी और साले ने मिलकर छत से नीचे फेंका, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें