कुंदन कुमार, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को फिर से बिहार दौरे पर हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बहुत बड़ा सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बड़ा बयान दिया है। राजेश राम ने कहा है कि, पिछले कई वर्षों को अगर देखे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 बार से भी ज्यादा बार बिहार आ चुके हैं, लेकिन इस दौरान जो वादे उन्होंने किया था, उसे अभी तक नहीं पूरा कर पाए हैं।
बिहार के युवाओं को नहीं मिला रोजगार
राजेश राम ने कहा कि, बिहार से पलायन नहीं रुका, बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिला, बाढ़ प्रभावित जिले के लोग अभी भी बरसात का महीना आते ही अपना घर छोड़कर कहीं ना कहीं शरण ले लेते हैं। प्रधानमंत्री जब पिछली बार बिहार आए थे, तो उन्होंने कहा था कि जितनी भी नदियां है, सब में बेहतर जल प्रबंधन करके किसानों को सिंचाई के लिए बड़ी-बड़ी नहर बनाएंगे, लेकिन उनका वादे का क्या हुआ? अभी भी बिहार के कई जिलों में लोग बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। जान माल की क्षति हो रही है।
सिर्फ जुमलेबाजी करने बिहार आते हैं प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने के लिए बिहार आते हैं। बिहार की जनता को उनके दौरे से कोई फायदा नहीं होता है। राजेश राम ने कहा कि, जनता सवाल करती है कि बिहार में बड़े-बड़े फैक्ट्री कब लगेंगे? बिहार की बंद पड़े चीनी मिल कब खोले जाएंगे? उन्होंने तो वादा किया था कि वह मोतिहारी तब आएंगे, जब वहां चीनी मिल शुरू होगा। वहां के चीनी मिल में बने चीनी का चाय पियेंगे, लेकिन वह सिर्फ यहां पर जुमलेबाजी करने आते हैं। बिहार की जनता को सब कुछ पता चल गया है कि चुनावी मौसम है इसीलिए वह आ रहे हैं। उनके आने से बिहार के लोगों को कोई भला नहीं हो रहा है।
राहुल गांधी को जननायक बुलाने पर कही ये बात
वही इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आप अपने नेता राहुल गांधी को जननायक कहते हैं, जबकि जननायक तो एक ही कर्पूरी ठाकुर है, जिन्होंने लगातार अपनी जिंदगी लोगों के भलाई करने का नाम कर दिया था, लेकिन आपके नेता जननायक कैसे हैं? इसपर उन्होंने कहा कि, हमारे नेता भी आम जनता के लिए बहुत कुछ किए हैं। बीजेपी के लोग सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में वो भी फंसेंगे अपने नेता को वो क्या-क्या उपाधि देते है? वो जनता देख रही है।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले गरमाई रघुनाथपुर की राजनीति, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने संभाली विरासत, RJD से टिकट तय!
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें