दिल्ली. पाकिस्तान रहने के लिहाज से दुनिया की खतरनाक और बदतर जगहों में से एक है. देश में नाबालिग लड़कियों औऱ लड़कों के साथ रेप और हत्या आम बात है.
देश के पंजाब प्रांत में तीन नाबालिग लड़कों का पहले तो रेप किया गया फिर उनका मर्डर कर दिया गया. जिससे देश के इस राज्य के लोग और बच्चों के मां-बाप खौफ में हैं.
पाकिस्तान के सिंध में पहले ही एक मेडिकल स्टूडेंट की हत्या की वजह से विरोध प्रदर्शन जारी हैं. पुलिस को पंजाब के कासुर जिले में तीन लड़कों की लाश मिली. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पूरा रैकेट सक्रिय है जो नाबालिग लड़कों की रेप के बाद हत्या कर रहा है.