मुकेश सेन, टीकमगढ़। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार के बंगले के पास बैग में मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में नया मोड़ आया है। सांसद प्रतिनिधि ने इसे साजिश बताया और कहा कि केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की नीयत से षड्यंत्र पूर्व वोटर आईडी कार्ड उनके पड़ोस में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी कर्मचारी ने फेंके है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उनके पास इसके सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी हैं।
दरअसल, देशभर में एसआईआर (SIR) विवाद और निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी के आरोप के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के घर के बगल में एक पॉली बैग मिला। जिसमें आधा सैकड़ा साबित और कुछ अधजले वोटर आईडी कार्ड थे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वोटर आईडी कार्ड जब्त किए और जांच के लिए निर्वाचन शाखा भेजा।
ये भी पढ़ें: SIR विवाद-वोट चोरी के आरोप के बीच बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले कई वोटर आईडी कार्ड, जांच के लिए भेजा निर्वाचन शाखा
सांसद प्रतिनिधि ने कही ये बात
इस पूरे मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने इसे साजिश बताया और कहा कि केंद्रीय मंत्री व सांसद वीरेंद्र कुमार को बदनाम करने की नीयत से षड्यंत्र पूर्वक वोटर आईडी कार्ड फेंके गए। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि वीरेंद्र कुमार के पड़ोस में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक शासकीय कर्मचारी ने यह फेंका है। जिसके उनके पास सबूत के दौर पर सीसीटीवी फुटेज भी हैं।

2011 के बने हुए है वोटर आईडी कार्ड- तहसीलदार
हालांकि कि जो सीसीटीवी फुटेज सांसद प्रतिनिधि ने मीडिया को उपलब्ध कराया है, उसमें स्पष्ट रूप से ऐसा कुछ परिलक्षित नहीं हो रहा है, लेकिन एक महिला घर के बाहर कुछ कचरा टाइप से फेंकती नजर आ रही है। वहीं इस पूरे मामले में तहसलीदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ये वोटर आईडी कार्ड साल 2011 के बने हुए है, जिनकी निर्वाचन शाखा जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: राहुल ने EC पर भी खड़े किए गंभीर सवाल, कहा देश की कोई भी अदालत अब चुनाव आयोग पर केस नहीं कर सकती?
SIR विवाद और वोट चोरी के आरोपों के बीच उठे कई सवाल
सवाल तो वही है कि इतनी बड़ी तादाद में आखिर ये फर्जी वोटर आईडी कार्ड आये कहा से और इनका दुरुपयोग कहा और किसने किस कार्य में किया। इसके अलावा, जब देशभर में वोट चोरी और एसआईआर पर पहले से ही बवाल मचा हो, तब केंद्रीय मंत्री के घर के बगल में ये संदिग्ध वोटर आईडी कार्ड मिलने की घटना एक सवालिया निशान तो खड़ा करती ही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें