Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी 21 अगस्त को प्रस्तावित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लखीसराय आगमन से पहले ही शहर का सियासी तापमान चढ़ गया है। रविवार को विद्यापीठ चौक पर महागठबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक और हंगामा हो गया।
बैनर-पोस्टर फाड़ने को लेकर बढ़ा विवाद
विवाद की शुरुआत तब हुई जब महागठबंधन की ओर से लगाए गए ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बैनर-पोस्टर अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिए गए। इसकी जानकारी मिलते ही राजद के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटना के लिए सीधे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा को बाधित करने की नीयत से यह हरकत की गई है। साथ ही चेतावनी दी कि महागठबंधन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अड़चन डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
भारी पुलिस बल तैनात
इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आरोपों से स्थिति और बिगड़ गई। दोनों गुटों के बीच गर्मा-गर्म बहस और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में लिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए विद्यापीठ चौक और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कल लखीसराय पहुंचेगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त को सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करना और संविधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जनसमर्थन जुटाना बताया जा रहा है। 21 अगस्त को यह यात्रा लखीसराय पहुंचेगी, लेकिन उससे पहले ही बढ़ते राजनीतिक टकराव ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
स्थानीय प्रशासन ने सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘जेल से नहीं चल सकती सत्ता’, आपराधिक छवि वाले नेताओं को हटाने संबंधी बिल पर PK ने साफ किया अपना रुख
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें