हाथरस. हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. पुलिस चौकी के पीछे एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस जल्द कातिल तक पहुंचने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा… युवक की बात पत्नी और बेटी को नहीं आई रास, फिर दोनों ने मिलकर तोड़ दिया हाथ
बता दें कि पूरा मामला सासनी कोतवाली इलाके के गौहाना गांव का है. जहां 60 वर्षीय चौब सिंह अपने बहन के घर में रहते थे. शराब के नशे की वजह से चौब सिंह गांव के लाखन सिंह के खेत में रहने लगे थे. वहीं जब लाखन सिंह अपने खेत पहुंचे तो चौब सिंह की लाश चारपाई दिखी. जिसके बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिया है. बुजुर्ग की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले किसान बुआई नहीं कर पाता था…’, सूर्यप्रताप शाही ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- सपा सरकार में किसान सुसाइड को मजबूर था
वहीं घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कत्ल का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें