रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय मंत्रिमंडल विस्तार में सीनियर नेताओं को नहीं लिए जाने पर तंज कसा है. बघेल ने कहा कि भाजपा के सीनियर नेताओं को किनारे लगाने का काम शुरू हो गया है. अब अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, धरम लाल कौशिक, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी की राजनीति पर विराम लगने जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो उन्हें हिम्मत कर आगे बढ़ना चाहिए. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी तीनों नए मंत्रियों को बधाई देते हुए भाजपा पर तंज कसा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ. बनाए गए तीनों मंत्रियों में से कोई भी मुख्यमंत्री के पसंद का नहीं है. उन्होंने कहा, अभी तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 सदस्यी मंत्रिमंडल होता रहा है. इस बार परंपरा को तोड़कर 14 सदस्यी मंत्रिमंडल हो गया है. एक मंत्री की संख्या बढ़ाने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक असंतुष्ट हैं. वरिष्ठता और अनुभव तथा जनाधार भाजपा में गुनाह हो गया है. चार-पांच-छह बार के विधायकों की उपेक्षा हो रही है.

इसे भी पढ़ें – लल्लूराम डॉट कॉम ने 5 अगस्त को दी थी जो खबर, उस पर ही लगी मुहर, मंत्रियों ने किया स्वीकार, जताया आभार

कभी भी वरिष्ठ विधायक कर सकते हैं बगावत : दीपक बैज

बैज ने कहा कि जो विधायक विधानसभा में बेहतरीन परफार्मेंस करते हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं, शारीरिक रूप से मजबूत हैं उन अनुभवी विधायकों को भी दरकिनार कर दिया गया. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में अंर्तकलह और अधिक बढ़ने वाला है. यह भी तय है कि इसी अंर्तकलह के चलते यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. कभी भी वरिष्ठ विधायक बगावत कर सकते हैं.

कांग्रेस ने सोशल मीडया एक्स पर भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का पोस्टर जारी करते हुए तंज कसा है. पोस्ट में लिखा है कि अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो.