अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। नगर विकास विभाग की करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए सासाराम पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पत्रकारों के सवालों पर उस समय भड़क उठे, जब उनसे नगर की समस्याओं को लेकर लगातार सवाल किए जाने लगे।

कैमरे की जगह पिस्तौल लेकर चलो- मंत्री

नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने पत्रकारों को कहा कि, आप हमारे मर्जी के खिलाफ हमारा बयान नहीं ले सकते हैं। आप लोग कैमरे की जगह अब पिस्तौल लेकर चलो। आपको बता दें की नगर विकास की करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने मंत्री सासाराम पहुंचे थे। इस दौरान नगर में व्याप्त समस्याओं से संबंधित जब उनसे सवाल किया जाने लगा तो मंत्री पत्रकारों को धैर्य रखने की अपील करने लगे।

गार्ड ने रिकॉर्डिंग करने से रोका

लेकिन जब जीवेश कुमार कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे तो उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों, वार्ड पार्षदों तथा उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कहने लगे की, हमारी मर्जी के खिलाफ हमसे कोई बयान नहीं ले सकता है। यही हाल रहा तो पत्रकारों को पिस्तौल लेकर चलना चाहिए। लेकिन जब उन्होंने सामने कैमरा देखा तो बात को हंसी ठिठोली में उड़ाने की कोशिश की। मंत्री के गार्ड ने भी कैमरा पर्सन को आगे की रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ जुमलेबाजी करने बिहार आते हैं प्रधानमंत्री’, PM मोदी के बिहार दौर पर राजेश राम का तंज, राहुल को जननायक बुलाने पर कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें