Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 667 परिवारों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को जयपुर के आवास भवन में राजस्थान आवासन मंडल की पांच नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया गया।

नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों को सम्मानजनक और सुविधायुक्त जीवन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इन योजनाओं के तहत उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर में 667 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे। बूंदी के नैनवा में 72 स्वतंत्र आवास (लागत 7.80 लाख से शुरू), बारां के अटरू में 189 आवास (7.60 लाख से शुरू), बाड़मेर के लंगेरा में 200 आवास (8.61 लाख से शुरू), धौलपुर के बाड़ी रोड पर 64 फ्लैट्स (12.45 लाख से शुरू), और उदयपुर के पानेरिया की मादड़ी में 142 फ्लैट्स (11.68 लाख से शुरू) शामिल हैं।

मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और आवासन मंडल की योजनाओं की सराहना करते हुए बीकानेर के शिवबाड़ी में नई योजनाएं शुरू करने की मांग की। गौरतलब है कि मई में भी मंडल ने जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में 427 आवासों की पांच योजनाएं शुरू की थीं।

पढ़ें ये खबरें