लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और बेईमानी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. भाजपाई, भाजपा वालों के भी सगे नहीं है, आपसी लूटपाट में ही सब एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं. भाजपाई विधायक वसूली एजेंट बन गए हैं. अगर इसमें ऊपर वालों की हिस्सेदारी नहीं होगी तो 25 लाख की रंगदारी वसूलने वाले तुरंत गिरफ़्तार होंगे.

इसे भी पढ़ें- खेत में मौत का खेलः पुलिस चौकी के पीछे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, खूनी वारदात से लोगों के बीच फैली सनसनी

अखिलेश यादव ने कहा कि ये बात सिर्फ सुल्तानपुर के भाजपा विधायक की नहीं है, पूरे प्रदेश-देश का हाल यही है. भाजपाई भ्रष्टाचार का मकड़जाल सब जगह फैला हुआ है. जब हर ठेकेदार ऐसी शर्तों पर काम करेगा, तो क्वॉलिटी तो गिरेगी, सड़क धंसेगी, पुल और टंकियां धराशायी होंगी, छतें टपकेंगी और लोगों के जीवन खतरे में पड़ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा… युवक की बात पत्नी और बेटी को नहीं आई रास, फिर दोनों ने मिलकर तोड़ दिया हाथ

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों के लूट खसोट से हर कोई त्रस्त है. उत्तर प्रदेश में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं था. हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार, वसूली और कमीशनखोरी है. उन्होंने कहा कि मुश्किल ये है कि ‘उधर’ किसी का हर कारोबारी के साथ खुला है साझा खाता, ‘इधर’ किसी को हाता नहीं भाता. अब तो भाजपा जाएगी तभी तरक्की आएगी.