कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का बरपा है. सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की लाश को पीएम के लिए कब्जे में लिया, लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि वह किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते.

इसे भी पढ़ें- वो ‘चुनावी तीन तिगाड़ा’ हैं, जिसने… चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिए किस-किस पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव के पास की है. आजमगढ़ जनपद के रामपुर खुर्द गांव निवासी शबेदार हुसैन का पुत्र मोहम्मद समद अपनी मां के साथ ननिहाल सारीलता आया हुआ था. मां उस बच्चों को लेकर कहीं जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थीं.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाई, भाजपा वालों के भी सगे नहीं’, अखिलेश यादव का करारा हमला, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कह दी बड़ी बात

इसी दौरान एक ई-रिक्शा आकर रुका. इसी बीच सवारी की नीयत से पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने सामने वाले रिक्शा में टक्कर मार दी. जिसके कारण रिक्शा पलट गया. बच्चा उसी के नीचे दब गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.