हरदोई। जिले के एसपी नीरज सिंह जादौन ने पुलिस विभाग में कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा, दो सिपाही और एक महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उन्होंने कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किया है। अरवल थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल को प्रभारी सदर मालखाना नियुक्त किया गया है।

कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

वहीं साइबर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक कृष्णबली सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक मल्लावां बनाया गया है। चौकी प्रभारी सरदारगंज सत्येंद्र कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक सांडी और चौकी प्रभारी अमित सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक अरवल के पद पर तैनात किया गया है।