Bihar Top News Today 20 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 20 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नीतीश के मंत्री ने राहुल को बताया ‘फ्यूज बल्ब’
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसे लेकर जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने तीखा हमला बोला है। बुधवार को श्रवण कुमार ने राहुल गांधी को ‘फ्यूज बल्ब’ करार देते हुए कहा कि, वह रात में भी उजाला नहीं फैला सकते। जहां-जहां राहुल गांधी कैंपेन करते हैं, वहां उनकी पार्टी का सफाया हो जाता है। पढ़ें पूरी खबर…..
जेल से नहीं चल सकती सत्ता- पीके
गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटना होगा। इस पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने साफ करते हुए कहा कि, संविधान बनाते समय शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि जेल तक जाना पड़ेगा। ऐसे में यह बिल बिल्कुल सही है। अगर आप जेल जा रहे हैं, तो वहां से सत्ता नहीं चला सकते। पढ़ें पूरी खबर…..
पुल के नीचे मिली खून से लथपथ महिला की लाश
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। गरहा पुल के नीचे एक अज्ञात महिला की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। मृतका के शरीर पर साड़ी और ब्लाउज थे। वहीं, उसके हाथ में चूड़ियां भी पाई गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- कैमरे की जगह पिस्तौल लेकर चलो! जानें क्यों पत्रकारों पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा? कैमरे में कैद हुआ विवादित बयान
समस्तीपुर में 48 हजार वोटर ‘गायब’
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने का मामला चर्चा में है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत राज्यभर में ड्राफ्ट मतदाता सूची से करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसमें समस्तीपुर जिले के 2.83 लाख मतदाता भी शामिल हैं, जिनमें से 78 हजार मृत, 1.25 लाख स्थानांतरित, और 48 हजार मतदाता अपने पते पर नहीं मिले। पढ़ें पूरी खबर…..
सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को लगाया 456 करोड़ का “मरहम”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से एक क्लिक करके बाढ़ प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत दी। इस योजना के तहत 12 बाढ़ प्रभावित जिलों के 6 लाख 51 हजार 602 परिवारों को 7-7 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 456 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई। पढ़ें पूरी खबर…..
घर में घुसकर महिला को मारी गोली
मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमुईया मोड़ के पास आज बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात उस समय हुई जब महिला घर में अकेली थी। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़ें पूरी खबर…..
वोटर लिस्ट विवाद में आया बड़ा ट्विस्ट
रोहतास के नौहट्टा प्रखंड के चपला गांव में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान रंजू देवी नामक महिला ने शिकायत की कि उसके परिवार के 6 सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। यह बयान राहुल गांधी के सामने आते ही मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह मामला नाटकीय मोड़ लेता है। जांच में सामने आया कि रंजू देवी के परिवार का नाम वोटर लिस्ट में बिल्कुल मौजूद है, किसी का नाम नहीं कटा है। पढ़ें पूरी खबर…..
22 अगस्त को पीएम मोदी का गयाजी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को बोधगया में प्रस्तावित जनसभा को लेकर मगध क्षेत्र का माहौल गरमा गया है। मंगलवार से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। दूसरी ओर, एसपीजी की एडवांस टीम बोधगया पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर….
बिहार का एक और जवान शहीद
वैशाली के गौसपुर बरियारपुर गांव का माहौल बुधवार की सुबह भारी हो गया। फूलों से सजी सेना की गाड़ी जब गांव की गलियों में दाखिल हुई तो हर कोई नम आंखों से खड़ा था। गाड़ी में अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए गांव के सपूत कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर था। शहीद जवान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर….
आपस में भिड़े भाजपा-महागठबंधन के कार्यकर्ता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी 21 अगस्त को प्रस्तावित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लखीसराय आगमन से पहले ही शहर का सियासी तापमान चढ़ गया है। रविवार को विद्यापीठ चौक पर महागठबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक और हंगामा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले गरमाई रघुनाथपुर की राजनीति, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने संभाली विरासत, RJD से टिकट तय!
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें