MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 20 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन ने लगाया 1111वां पौधा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित सत्रारंभ समारोह ‘अभ्युदय-2025’ में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय में चलाए गए पौधरोपण अभियान के अंतर्गत 1111वें पौधे के रूप में कृष्णवट का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर
जीतू पटवारी के सामने दिखी गुटबाजी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से बवाल जारी है। बैतूल जिला कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी उजागर हुई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सामने ही जिला कांग्रेस के दो खेमे आमने-सामने दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर
छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन
छिंदवाड़ा में बुधवार को किसान बचाओ आंदोलन के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हुंकार भरी और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रूप से एक कुत्ते को ज्ञापन दिया। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भोपाल के कोहेफिजा थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरिफ मसूद ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने कॉलेज को मान्यता दिलवाई। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई है। पढ़ें पूरी खबर
मेडिकल जांच के नाम पर 300 करोड़ का घोटाला!
एमपी कांग्रेस ने जिला अस्पतालों में मेडिकल जांच के नाम पर 300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। 85 अस्पतालों में निजी कंपनियां सामान्य दाम की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक राशि वसूल रही हैं। कंपनियों को सरकार भुगतान करती है। इन लैब में हर दिन औसत 40 हजार जांचें हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास वोटर आईडी कार्ड मिलने के मामले में नया मोड़
केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार के बंगले के पास बैग में मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में नया मोड़ आया है। सांसद प्रतिनिधि ने इसे साजिश बताया और कहा कि केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की नीयत से षड्यंत्र पूर्व वोटर आईडी कार्ड उनके पड़ोस में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी कर्मचारी ने फेंके है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उनके पास इसके सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी हैं। पढ़ें पूरी खबर
दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो सगे भाइयों की मौत
धार जिले में दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छोटा भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसे बचाने के लिए बड़े भाई ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहरे पानी में समा गया। दोनों को डूबता देख दादा ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में शाही सवारी के दौरान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
उज्जैन जिले के महिदपुर में सोमवार शाम श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान याकूब खान, मोहम्मद यूनुस और अब्दुल खान के रूप में हुई है। ATS ने इन्हें शहर के 8 नल इलाके से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, ये तीनों अफगानी नागरिक छोटी ओमती इलाके में कम्बल का कारोबार करते थे। पढ़ें पूरी खबर
राजा रघुवंशी हत्याकांड
चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग पुलिस एक बार फिर इंदौर पहुंची है। खास बात यह है कि पुलिस की यह कार्रवाई उस दिन हुई जब हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसका भाई गोविंद, का जन्मदिन है । राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही सोनम जेल में है, लेकिन चर्चाओं में यह बात सामने आ रही है कि जेल के अंदर भी उसकी मुस्कुराहट और बेपरवाही बरकरार है। पढ़ें पूरी खबर
सुलझ गई अर्चना की मिसिंग मिस्ट्री
अर्चना तिवारी मिसिंग केस से पर्दा उठ गया है। युवती ने बताया कि घर वाले उस पर शादी का दबाव बना रहे थे। जिस वजह से उसने भागने का प्लान बनाया। उसने सारांश के साथ प्रेम प्रसंग का खंडन किया और उसे अपना दोस्त बताया। रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने युवती के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की वजह से लेकर प्लानिंग को अंजाम देने के घटनाक्रम का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर
जान की बाजी लगाकर सरकारी काम
मध्य प्रदेश में नए इंफ्रा स्ट्रक्चर बनने का दावा करती है और अपने ही विभाग के जर्जर भवन में कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ करती है। ऐसा ही देखने को मिला रीवा के बिजली दफ्तर में जहां अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करने को मजबूर हैं। जहां बिजली विभाग का 6 साल पुराना भवन भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया। रीवा के नेहरू नगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर को छत से गिरते प्लास्टर के डर से हेलमेट पहनकर ड्यूटी करनी पड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर
रिटायर्ड बैंक क्लर्क से लाखों की ठगी
ग्वालियर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां पीएनबी बैंक से रिटायर्ड क्लर्क के साथ पीएनबी वन अप के बहाने 8 लाख से ज्यादा की ठगी की गई। पीड़ित कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का रिश्ते में भाई लगता है। इस मामले में एक महीने बाद क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें