रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन के बहुचर्चित धर्मांतरण मामले से जुड़ी युवतियों के साथ थाने में की गई दुर्व्यवहार की शिकायत को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। नारायणपुर की पीड़ित युवतियों की शिकायत पर बुधवार को आयोग में पहली जनसुनवाई हुई।

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि मामले में अनावेदक पक्ष उपस्थित नहीं हुआ, जिस पर अगली तारीख दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखा जा रहा है और थाना परिसर के साथ ही घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा गया है। साथ ही एसपी को निर्देश दिया गया है कि थाना प्रभारी ज्योति शर्मा सहित चारों अनावेदकों को अगली सुनवाई में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने शिकायत की है कि थाना के अंदर उनके साथ छेड़छाड़, मारपीट और प्राइवेट पार्ट के साथ मिसबिहेव किया गया। ये सब पुलिस प्रभारियों की उपस्थिति में किया गया। यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ और पुलिस के लिए शर्म की बात है। पीड़ित पक्ष की थाने में सुनवाई नहीं होने पर राज्य महिला आयोग में शिकायत की गई है।