झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का प्रेमी निकला। साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी ने ही प्रेमिका और मौत के घाट उतार दिया और उसके शव के 7 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों में फेंक दिया था। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

प्रेमिका की लाश को 7 टुकड़ों में काटा

यह पूरा मामला जिले के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा का है। जहां, 13 अगस्त को कुएं के अंदर दो बोरियों में दो टुकड़े शव बरामद हुए। छानबीन के लिए 18 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान रचना यादव के रूप में हुई। छानबीन के दौरान हत्या के तार महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल से जुड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

READ MORE: ऑनर किलिंग में छात्रा की हत्या: पिता के बाद प्रेमी भी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शव को काटकर अलग-अलग जगहों फेंका

पुलिस कस्टडी में दोनों आरोपियों ने पहले तो कुछ भी कहन से इंकार कर दिया लेकिन जब उन्होंने सख्ती बरती तो सारा सच सामने आ गया। पूर्व प्रधान ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना यादव की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर किसी को शक हो न इसके लिए उसके शव के सात टुकड़े करके अलग-अलग जगहों में फेंक दिया। आरोपियों मे 3 टुकड़े बोरी में भरकर कुएं में डाल दिए और बाकी टुकड़ों को 7 किलोमीटर दूर नदी में फेंक आया।

READ MORE: करंट लगने से नवविवाहिता की मौत: घर में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने आज नदी के अंदर से महिला का सिर समेत अन्य बॉडी के पार्ट बरामद कर लिए हैं। साथ ही इस घटना में पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल के साथ उसका दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार भी शामिल था, जो फिलहाल फरार चल रहा है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम को भेज दिया है।