कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
आम आदमी पार्टी कार्यालय में बैठक
आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों, चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक सुधारों पर चर्चा करना है। इसके अलावा नए सदस्यों के शामिल होने और युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श होगा। पार्टी नेतृत्व द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को निर्देशित किया जाएगा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों और जनहित कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करें।
भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज भाजपा कार्यालय में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता मीडिया के सामने महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात, आगामी चुनावी तैयारियों और जनता के बीच पार्टी की योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी द्वारा हाल ही में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याण योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा। पार्टी का उद्देश्य जनता और मीडिया को अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं से अवगत कराना है।
त्रिमुहानी दुर्गा मंदिर से पुनः शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार को शेखपुरा के त्रिमुहानी दुर्गा मंदिर से पुनः शुरू होगी। यात्रा की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दिपांकर भट्टाचार्य करेंगे। यात्रा पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक पहुंचकर लखीसराय की ओर बढ़ेगी। रामगढ़ चौक पर मॉर्निंग ब्रेक के बाद काफिला आगे बढ़ेगा और गांधी मैदान में लंच ब्रेक होगा। राहुल गांधी शुरू में दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद वे सीधे लखीसराय पहुंचकर यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा का उद्देश्य जनता को उनके वोटर अधिकार के प्रति जागरूक करना है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें