![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रवि गोयल,जांजगीर चाँपा। जिले के चाँपा क्षेत्र से गुम हुए तीन मासूमों को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला है. तीनों मासूमों को बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है और बिलासपुर के चाइल्ड लाइन होम में रखा गया है.
बता दें कि तीनों मासूम संजना, निर्जला और सचिन शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, मगर शाम तक घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों से काफी खोजबीन के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने जमीन आसमान एक कर के आखिरकार 24 घंटो में ही तीनों को खोज निकाला.
वही बच्चों के मिलने की सूचना के बाद से ही पुलिस और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी बच्चों के चाँपा से बिलासपुर तक पहुंचने के पीछे का कारण पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है.