वैशाली। जिले के हाजीपुर में गुरुवार सुबह अचानक हुई एनआईए (NIA) की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 4:30 बजे जांच एजेंसी की छह सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक और काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर में स्टैंड संचालक राजू राय के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की।

राजू राय से लंबी पूछताछ

टीम ने राजू राय से लंबी पूछताछ की और उनके घर के कोने-कोने की तलाशी ली। यहां तक कि घर की छत और छिपे हिस्सों को भी खंगाला गया। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई सीधे तौर पर एके-47 राइफल बरामदगी मामले से जुड़ी हो सकती है। कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक मुखिया के घर से एके-47 बरामद हुई थी। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एनआईए बिहार के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

इलाके में दहशत, चर्चा तेज

सुबह-सुबह भारी पुलिस बल और एनआईए की टीम को देखकर स्थानीय लोग सहम गए। पूरे इलाके में चर्चा है कि यह छापेमारी बिहार में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क और संगठित गिरोहों से जुड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी कई ठिकानों पर रेड की जा रही है।

हथियारों की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क

जांच एजेंसी का शक है कि कुछ स्थानीय कारोबारियों और स्टैंड संचालकों के जरिए अवैध हथियारों की सप्लाई का काम किया जा रहा है। राजू राय के दोनों ठिकानों से मिली जानकारियां इस नेटवर्क को सुलझाने में मददगार साबित हो सकती हैं। फिलहाल एनआईए ने जब्त किए गए दस्तावेजों और सामानों को कब्जे में ले लिया है।

एनआईए की सख्ती जारी

मुजफ्फरपुर से लेकर हाजीपुर तक फैले इस ऑपरेशन से साफ है कि एनआईए बिहार में हथियार तस्करी के बड़े रैकेट को तोड़ने में जुटी है। एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हाजीपुर की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि बिहार में अवैध हथियारों का कारोबार गहराई तक फैला हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां अब इसे जड़ से खत्म करने के मूड में हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें