योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जमीन की खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं। सोने के सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहां पर जोरों से खुदाई हो रही है। लोगों को वहां पर पुराना खजाना होने की आशंका है।

मंदिर का निर्माण के लिए जमीन की खुदाई

दरअसल मामला मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के सागौरिया गांव का है। पूर्व सरपंच संतोषी लाल धाकड़ अपने पुराने घर के पास हनुमान मंदिर का निर्माण करवा रहा है। इसके लिए जमीन की खुदाई की गई। जमीन की खुदाई के दौरान सोने चांदी जैसी धातु के सिक्के निकले है। खुदाई में दो दर्जन से अधिक सिक्के निकले है।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर मचे बवाल के बीच संगठन का फैसलाः निगरानी के लिए पार्टी ने

पुलिस ने जब्त किया सभी सिक्के

जमीन से सिक्के निकलने से पहाड़गढ़ क्षेत्र में हल्ला मच गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों को खुदाई के दौरान पुराना खजाना मिलने का संदेह है। सोने के सिक्के मिलने की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खुदाई में निकले सिक्कों को जब्त कर लिया है। सिक्के कितने पुराने और किस धातु के बने है प्रशासन जांच में जुटा है। फिलहाल सोने के सिक्के मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

मध्य प्रदेश में मानसून का जोर: कोटे का 87 फीसदी गिरा पानी, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H