Bilaspur News Update : बिलासपुर। मां से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बंटवारे को लेकर बेटे ने मां से गाली-गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से हमला किया था.

यह भी पढ़ें : आज से विदेश दौरे पर रहेंगे सीएम : विष्णुदेव साय ने कहा – नई उद्योग नीति लेकर जा रहे, छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उद्यमियों को करेंगे आमंत्रित

घटना सीपत थाना क्षेत्र के नरगोड़ा गांव की है. बेटे की पिटाई से गंभीर रूप से घायल उर्मिला बाई सूर्यवंशी को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नारायण प्रसाद खरे भाग निकला था, जिसे पुलिस ने कलेक्टर परिसर से घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 117(2), 118(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया मोटरसाइकिल चोर

बिलासपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर को पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 5 वाहन जब्त किए गए हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आरोपी ने चोरी किया था. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

प्रतिबंध क्षेत्र में तंबाकू बेचने पर 15 दुकानों का कटा चालान

बिलासपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम जोन-1 और सकरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आत्मानंद स्कूल परिसर-सकरी, कानन पेंडारी और कोटा बायपास क्षेत्र में की जांच करते हुए कुल 15 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की है.

इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ एक्ट 2003 की धारा 4 और 6 के तहत कार्रवाई करते हुए 2100 रुपए का चालान काटा गया है. वहीं स्कूल से 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने पर 2 दुकानदारों को चेतावनी दी गई. वहीं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पाए जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. इसके साथ 12 दुकानों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

बिलासपुर। शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 6 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. बदमाश चकरभाठा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पीकर रोड पर हुड़दंग मचा रहे थे. सभी बदमाशों के खिलाफ चकरभाठा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी छात्र मनीष कुमार साहू को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जशपुर की पोस्टमास्टर के तौर पर पदस्थ युवती से युवक की वर्ष 2023 में पहचान हुई थी. इसके बाद शादी का वादा कर आरोपी युवक ने किराए के मकान में संबंध बनाया. गर्भवती होने पर आरोपी ने जूस में गर्भपात की दवा दी थी.

831 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन का यातायात पुलिस ने भेजा प्रस्ताव

बिलासपुर। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 831 चालकों के लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव भेजा है. बीते दो महीने में नशे और हादसों में दोषी पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक जिले में 1000 से ज्यादा लाइसेंस तीन से छह माह के लिए तो कुछ मामलों में लाइसेंस आजीवन भी रद्द किए गए हैं.