पटना। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर कॉलोनी स्थित एक गैराज से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने दो लग्जरी कारों से लगभग 350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरिणी चक गांव स्थित वशिष्ठ कॉलोनी में एक गैराज में खड़ी दो लग्जरी कारों में शराब का जखीरा छुपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। मौके से एक दिल्ली नंबर (DL4CNE/7988) इनोवा कार और एक अन्य बिहार नंबर (BR01ET/8019) की कार को जब्त किया गया।
दोनों गाड़ियों से शराब बरामद
जब गाड़ियों को थाने लाकर उनकी तलाशी ली गई, तो दोनों की डिक्की से कुल 350 लीटर अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
पुलिस जुटी जांच में
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने कहा कि अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन गाड़ियों को गैराज में किसने खड़ा किया और शराब कहां से लाई गई थी। इसके साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि शराब की खेप किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस गैराज और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि तस्करों तक पहुंचा जा सके।
शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
बिहार में शराबबंदी को लागू हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन आए दिन शराब बरामदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर शराब माफियाओं की सक्रियता और पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौतियों को उजागर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें