Yavatmal News: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हृदयविदारक हादसा हुआ है। यहां रेलवे के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत हो गई। रेलवे निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। बच्चे नहाने के लुए उसमें उतर गए। सभी चार मासूम बच्चों की मौत डूबकर हो गई। यह हादसा बुधवार शाम को दारव्हा-नेर मार्ग के पास रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ। हीं प्रशासन ने निर्माण कंपनी की लापरवाही की भी जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक दारव्हा-नेर मार्ग पर दारव्हा शहर में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है। कॉलम बनाने के लिए रेलवे ने गड्ढा किया था। खंभे लगाने के लिए खोदा गया बड़ा गड्ढा बारिश के पानी से भर गया था। इनके चारों ओर कोई भी सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया था।
संभवतः बुधवार दोपहर ये बच्चे नहाने के लिए इन गड्ढों में उतर गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत दारव्हा के उप जिला अस्पताल ले गए। बाद में, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें यवतमाल के संजीवनी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में मारे गए बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सोम्या सतीश खडसन (10) और वैभव आशीष बोधले (14) के रूप में हुई है। ये सभी दारव्हा के रहने वाले थे।
नासिक में बारिश का कहर जारी
दूसरी ओर नासिक जिले में भारी बारिश के चलते जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया है। गंगापुर बांध से अतिरिक्त पानी गोदावरी नदी में छोड़ा गया, जिससे नदी का प्रवाह तेज हो गया। रामकुंड और गोदाघाट इलाके में स्थित छोटे-छोटे मंदिर डूब गए हैं। प्रसिद्ध दुतोंद्या मारुति की मूर्ति भी आंशिक रूप से जलमग्न हो गई. साथ ही दरना नदी में भी पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक