शेखपुरा। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जारी विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार को फिर से शुरू हुई। शेखपुरा जिले के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कमान संभाली। इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सुबह शामिल नहीं हुए। वे दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल थे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी लंच ब्रेक के बाद लखीसराय से यात्रा में जुड़ेंगे।
शेखपुरा से लखीसराय तक यात्रा का रूट
पांचवें दिन यात्रा शेखपुरा से निकलकर पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक के रास्ते लखीसराय पहुंची। यहां रामगढ़ चौक के पास संक्षिप्त विश्राम के बाद काफिला गांधी मैदान पहुंचा, जहां लंच ब्रेक हुआ। इसके बाद शाम 4 बजे यात्रा लखीसराय बाजार समिति स्थित पेट्रोल पंप से विद्यापीठ चौक होते हुए शहर से बाहर निकली। आगे यह काफिला जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के हेमजापुर पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ एक टी ब्रेक लिया गया।
मुंगेर में होगा रात्रि विश्राम
दिनभर की यात्रा के बाद काफिला मुंगेर के साफियाबाद एयरपोर्ट ग्राउंड पहुंचेगा। यहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा और विपक्षी नेताओं की बैठक भी संभावित है। शुक्रवार सुबह यात्रा मुंगेर से आगे निकलेगी।
जनता का बढ़ता समर्थन
यात्रा के दौरान जगह-जगह भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों का कहना है कि यह आंदोलन वोटरों के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी हो रही है और बड़ी संख्या में नाम मतदाता सूची से गायब किए जा रहे हैं।
16 दिनों तक चलेगी यात्रा
इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता बीजेपी और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली विशाल रैली के साथ होगा। इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें