बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) का बुधवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस दौरान किंग खान ने एक सवाल के जवाब में अपनी ही फिल्म ‘जीरो’ (Zero) का मजाक भी उड़ा दिया है.

इवेंट में हुआ हंसी-ठिठोली का माहौल

बता दें कि सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मंच पर एक्टर मनीष चौधरी (Manish Chaudhari) से बात कर रहे थे. वहीं, जब मनीष ने फिल्म ‘जीरो’ (Zero) का जिक्र किया, तो शाहरुख ने तुरंत हंसी-मजाक में कहा, ‘प्रोड्यूसर से प्रोड्यूसर की बात करूं… जो चाहो बनाओ, उल्लू बनाओ, गधा बनाओ, मामा बनाओ, लेकिन जीरो मत बनाना.’ इस बात को सुनकर सभी हंसने लगे.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वेब सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) के साथ आर्यन खान (Aryan Khan) निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा कि वो चाहते हैं दर्शक आर्यन को भी उसी तरह प्यार और दुलार दें जैसे उन्होंने वर्षों से उन्हें दिया है. इस सीरीज का निर्माण शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

असफल फिल्म थी शाहरुख खान की ‘जीरो’

बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ (Zero) शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने मेरठ के एक बौने युवक बउआ सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी दिखाई दी थीं. अनुष्का ने एक वैज्ञानिक का रोल किया था जो सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही होती है, जबकि कैटरीना ने एक परेशान फिल्म स्टार का किरदार निभाया था. करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 178 करोड़ रुपये ही कमाए और इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दिया गया था.