अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। शासन-प्रशासन की पोल खोलता एवं बेहद अनदेखी का मामला हरदा जिले के वन ग्राम मनासा गांव का है । जहाँ एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां सड़क नहीं होने के कारण पर जननी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुंच सकी। गंभीर स्थिति में प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला ममता बाई पति अखिलेश सरियाम को ग्रामीणों ने साड़ी से बने झूले में बांधकर कंधों पर उठाया और करीब 7 किलोमीटर तक लेकर चले। उसके बाद बाईक से रहटगांव स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे। दलदल जैसी स्थिति के चलते एंबुलेंस गाँव तक नहीं पहुंच सकी।
READ MORE: सरकारी दफ्तर है या मसाज पार्लर! जिला पंचायत ऑफिस में अधिकारी के मसाज कराने का वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जयस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश काकोड़िया ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि जिम्मेदारों को इस लापरवाही से अवगत कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस सड़क के सुधार की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक लापरवाह बने हुए हैं। मजबूरी में उन्हें गर्भवती महिला को इस तरह ले जाना पड़ा। यह घटना न केवल सड़क की बदहाल हालत को उजागर करती है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं तक समय पर पहुंच न पाने की गंभीर समस्या को भी सामने लाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें