Judge Frank Caprio Death: अमेरिका के मशहूर जज और रियलिटी कोर्ट शो ‘Caught in Providence’ के जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे कैप्रियो ने बहादुरी से बीमारी का सामना किया, लेकिन आखिरकार जीवन की लड़ाई हार गए. उनके निधन की खबर उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए पोस्ट के जरिए सामने आई.
Also Read This: रेलवे के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौतः यवतमाल में दिल दहला देने वाला हादसा

Judge Frank Caprio Death
दुनिया के सबसे दयालु जज (Judge Frank Caprio Death)
फ्रैंक कैप्रियो को लोग इसलिए याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने कोर्टरूम में न्याय के साथ-साथ इंसानियत का उदाहरण पेश किया. छोटे-छोटे मामलों में उनका करुणामय रवैया, गरीब और परेशान परिवारों को राहत देने वाले फैसले अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहे. यातायात नियम तोड़ने वाले कई लोग जब उनकी अदालत में पहुंचे तो कैप्रियो ने उनकी परिस्थितियों को समझा और कई बार सजा या पेनल्टी माफ कर दी. उनके ऐसे संवेदनशील फैसलों ने उन्हें “दुनिया के सबसे दयालु जज” के रूप में लोकप्रिय बनाया.
Also Read This: GST रिफॉर्म से सस्ती होंगी गाड़ियां? क्या इस दीवाली ऑटो सेक्टर को मिलेगा बड़ा तोहफा?
वीडियो और अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कैप्रियो के कोर्टरूम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर करोड़ों बार देखे गए. कभी बच्चों से मजाकिया अंदाज में बात करना, तो कभी बुजुर्गों को सम्मान और सहानुभूति देना ऐसे कई पल दर्शकों के दिलों को छू गए. उनकी अदालत से जुड़े वीडियोज को अब तक एक अरब से अधिक बार देखा जा चुका है.
करियर और शो की लोकप्रियता (Judge Frank Caprio Death)
साल 1936 में रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में जन्मे कैप्रियो ने कई दशकों तक म्युनिसिपल जज के रूप में काम किया. उन्हें असली लोकप्रियता तब मिली जब उनकी अदालत को टीवी पर दिखाया जाने लगा. ‘Caught in Providence’ 2018 से 2020 तक प्रसारित हुआ और इसे कई डे टाइम एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया. शो का मुख्य संदेश यही था कि न्याय केवल सजा देने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें करुणा, सम्मान और मानवीय गरिमा शामिल होनी चाहिए.
Also Read This: आज शेयर बाजार में क्या है खास? सेंसेक्स 82,000 पार, निफ्टी 25,120 पर
कैंसर से जंग हार गए फ्रैंक (Judge Frank Caprio Death)
साल 2023 में कैप्रियो ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर है. इसके बाद उन्होंने लगातार इलाज और संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को अपडेट दिया. कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने एक भावुक वीडियो संदेश में कहा था कि उन्हें अपने समर्थकों की प्रार्थनाओं की जरूरत है. उन्होंने स्वीकार किया कि बीमारी ने उन्हें अस्पताल जाने पर मजबूर किया, लेकिन प्रार्थनाओं से उन्हें संबल मिला.
सम्मान में झुका आधा झंडा (Judge Frank Caprio Death)
न्यायिक करियर से अलग, कैप्रियो अपने परिवार के प्रति बेहद समर्पित थे. उनके निधन के बाद रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने उन्हें राज्य का सच्चा खजाना बताते हुए पूरे राज्य में झंडा आधा झुकाने का आदेश दिया.
Also Read This: ‘सड़क खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है, लेकिन राहुल गांधी ने…,’ INDIA अलांयस के उप राष्ट्रपति कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को लोहिया की पंक्ति याद आई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें