लखनऊ. सीएम योगी के जनता दरबार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रिटायर्ड फौजी जहरीला पदार्थ खाकर पहुंच गया. जब रिटायर्ड फौजी ने सिक्योरिटी स्टाफ को जहर खाकर आने की बात बताई तो हड़कंप मच गया. बिना देरी किए फौजी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फौजी ने गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘अब भी 17986 का हिसाब बाकी है’… भाजपा और चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव का हमला, 18000 एफिडेविट को लेकर जो कहा…
बता दें कि रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर सीएम जनता दरबार में पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएम के सिक्योरिटी स्टाफ को बताया कि वे बाहर से जहर खाकर आए हैं. रिटायर्ड फौजी ने एक पत्र दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बीते महीने एक कलश यात्री निकाली थी. जिसके पीछे का एक ही कारण था, सरकार गिराना.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत की खौफनाक कहानीः एक किशोरी का करता रहा रेप, दूसरा बनाता रहा VIDEO, पीड़िता ने जो बताया पुलिस भी रह गई सन्न
आगे पत्र में रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने ये लिखा कि सरकार गिराने की साजिश का जब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया तो प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस रिटायर्ड फौजी के आरोप की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें