कुंदन कुमार/पटना। पटना में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की, जिससे कई मदरसा शिक्षक और उनके समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसके बाद उनका विरोध तेज हो गया।

नई घोषणा नहीं होने से हुए नाराज

मदरसा शिक्षकों का आरोप था कि नीतीश कुमार ने 2011 में वादा किया था कि 2459 प्लस वन मदरसों को वेतन दिया जाएगा, जिनमें से 1659 मदरसे अब भी अस्तित्व में हैं। शिक्षक कहते हैं कि इतने सालों से वे भुखमरी की कगार पर हैं और उम्मीद थी कि सीएम इस मुद्दे पर कोई ठोस घोषणा करेंगे, लेकिन उनका भाषण खत्म होने के बाद भी किसी भी तरह की घोषणा नहीं हुई। इसके बाद शिक्षकों ने आक्रोशित होकर पर्चे लहराए और विरोध जताया।

मदरसा शिक्षकों से ज्ञापन लिया

सीएम नीतीश कुमार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यह कहा कि अगर कोई समस्या है, तो वह समाधान जरूर करेंगे और मदरसा शिक्षकों से ज्ञापन लिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने मदरसों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे समाज को लाभ हो रहा है।

24 हजार रु देने की योजना शुरू की

मुख्यमंत्री ने इस दौरान तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा हमने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को 24 हजार रुपये देने की योजना शुरू की है। अब किसी भी महिला को छोड़ा नहीं जाएगा। समाज में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी को जागरूक रहना चाहिए।

विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल

वहीं, वैशाली जिले से आई शाहीन रजा ने उर्दू विद्यालयों में नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि उर्दू विद्यालयों में ऐसे लोगों की नियुक्ति हो रही है, जिन्हें उर्दू की ठीक से जानकारी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और यह अपील की कि उर्दू विद्यालयों में योग्य उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित

पटना के बापू सभागार और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आज बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक शताब्दी समारोह भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी और जमा खा मौजूद रहे। समारोह में 15 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी रही।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें