कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का बरपा है. तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास घटी है. रोज की तरह संतोष बरनवाल (60 वर्ष) बाइक पर सवार होकर केपी इंटर कॉलेज जा रहे थे.जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचे, उसी दौरान उमानाथ सिंह विद्यालय की स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी. बस ने संतोष बरनवाल की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘अब भी 17986 का हिसाब बाकी है’… भाजपा और चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव का हमला, 18000 एफिडेविट को लेकर जो कहा…
घटना के होता देख लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और लोगों ने स्कूल बस का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया. आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें