Ahmedabad Student Murder Case: अहमदाबाद छात्र हत्या मामले में मर्डर के आरोपी स्टूडेंट का वॉट्सएप चैट वायरल हुआ है। वायरल चैट में वो अपने किसी दोस्त के साथ बात कर रहा है। आरोपी ने चैट में छात्र की हत्या करने की बात बता रहा है। वॉट्सएप चैट में आरोपी मुस्लिम छात्र कह रहा है कि मुझे बोला था कौन है तू, क्या कर लेगा? इसके बाद कहता है कि जो हो गया, वो हो गया। इसपर दोस्त आरोपी छात्र को चैट डिलीट कर छुपने की सलाह देता है।

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में ‘सेवंथ डे’ स्कूल में 9वीं के छात्र ने अपने सीनियर 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अब आरोपी का अपने फ्रेंड के साथ वॉट्सएप पर बात करने का चैट वायरल हो रहा है, जो काफी दर्दनाक है। हत्या की बात आरोपी बच्चे ने अपने दोस्त को प्राइवेट चैट पर बताई, जिसपर फ्रेंड ने कहा, “मार क्यों डाला? खैर जो होना था अब हो गया। यह चैट डिलीट कर दो और कहीं छुप जाओ।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरोपी दोस्त ने 10वीं के छात्र की हत्या की बात कबूली है। दोस्त ने उससे पूछा कि क्या तुमने सच में उसे मार डाला, जिसपर आरोपी ने रिप्लाई किया, “हां तो”। चैट में उसने मरने वाले बच्चे का नाम भी लिया है।

‘बोल रहा था क्या कर लेगा, मैंने मार दिया’
आरोपी बच्चे ने चैट में ही अपने दोस्त को बताया, “अरे मेरे को बोल रहा था कि कौन है तू,क्या कर लेगा?” रिप्लाई में दोस्त ने उसे गाली दी और कहा कि उसे हमला नहीं करना चाहिए था।

पुलिस कर रही स्क्रीनशॉट की जांच
इस चैट के करीब 6 स्क्रीनशॉट अब सामने आ चुके हैं। आरोपी का दोस्त उसे यह भी कह रहा है- ‘जो हुआ सो हुआ। अब चैट डिलीट कर दो और अंडरग्राउंड हो जाओ। पुलिस इस वायरल चैट की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।  

इसनपुर इलाके में भी व्यापारियों ने मार्केट बंद रखा है।

दोस्त ने आरोपी को बताया- बच्चा मर गया है
चैट में दोस्त ने पहले सवाल किया, “भाई तूने आज कुछ किया है क्या?” आरोपी ने हां में जवाब दिया। फिर दोस्त ने पूछा, “क्या तूने किसी को चाकू मार दिया?” आरोपी ने सवाल किया कि तुम्हें किसने बताया? दोस्त ने रिप्लाई में कहा कि पहले कॉल करो। आरोपी बच्चे ने फोन करने से मना कर दिया और कहा कि वह अभी अपने भाई के साथ है। भाई को अभी कुछ नहीं पता कि क्या हुआ है। इसपर दोस्त ने जानकारी दी कि बच्चा मर गया है। इसपर आरोपी बच्चा कहता है, “छोड़ अब जो हो गया वो हो गया।

लोगों का आज भी प्रदर्शन

इधर हत्या के विरोध में लोगों का आज भी प्रदर्शन जारी है। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मणिनगर और आसपास के इलाकों में बंद का ऐलान किया। इसके चलते पूरे मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। सेवंथ डे स्कूल के बाहर भी पुलिस का पहरा है।

विरोध में सिंधी मार्केट बुधवार शाम से ही पूरी तरह से बंद है। आज मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाकों के लगभग 200 स्कूल बंद में शामिल हुए हैं। वहीं, सेवंथ डे स्कूल ने सुरक्षा कारणों से स्कूल को अगले कुछ दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है।

प्रिंसिपल समेत पूरे स्टाफ को पीटा

हत्या की वारदात से गुस्साए सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे थे। करीब दो हजार लोग भी स्कूल के बाहर जुटे थे। इन लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हो गए। अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवरों को पीटा। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों की भी पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची, लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m