शेखपुरा। जिले में गुरुवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के सुरक्षा घेरे में शामिल झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान तेजस्वी यादव की गाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में जवान शंभू सिंह (40 वर्ष) का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डॉक्टरों की मानें तो उसके पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई है। हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया गया।
संतुलन बिगड़ गया
जानकारी के मुताबिक, शेखपुरा शहर के खांड इलाके में यात्रा का काफिला गुजर रहा था। JAP जवान सुरक्षा घेरा बनाकर आगे-आगे चल रहे थे। तेज गर्मी की वजह से अचानक शंभू सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। उसी दौरान पीछे से आ रही तेजस्वी यादव की गाड़ी उसके पैर पर चढ़ गई। चंद सेकंड में ही अफरातफरी का माहौल बन गया और पुलिस व राजद कार्यकर्ताओं ने घायल जवान को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी
यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले नवादा में भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थार गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर टूट गया था। फिलहाल, शेखपुरा हादसे को लेकर नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यात्रा जारी, तेजस्वी का नीतीश पर हमला
हादसे के बावजूद वोटर अधिकार यात्रा का सिलसिला रुका नहीं। आज यात्रा की शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेतृत्व किया। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा हमें बिहार में ऑरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए, डुप्लीकेट नहीं। आज नीतीश सरकार वही करती है, जो मैं कहता हूं। यात्रा में माले नेता दिपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी तेजस्वी के साथ मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने घोड़े पर सवार होकर यात्रा में जोश भरा।
राहुल लखीसराय से यात्रा में जुड़ेंगे
राहुल गांधी फिलहाल यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। वे दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लंच के बाद राहुल लखीसराय से यात्रा में जुड़ेंगे।
चेवाड़ा चौक से लखीसराय पहुंचेगा
यात्रा का काफिला आज पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक से लखीसराय पहुंचेगा। रामगढ़ चौक पर मॉर्निंग ब्रेक के बाद काफिला गांधी मैदान में लंच ब्रेक लेगा और फिर शाम को आगे बढ़ेगा।
शेखपुरा में हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा की व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दो दिनों में दूसरा बड़ा हादसा यह संकेत देता है कि यात्रा के प्रबंधन को लेकर और अधिक सतर्कता जरूरी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें