मैनपुरी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पता में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ‘कानून राज’ में बेखौफ अपराधी! नकाबपोशों ने दिनदहाड़े कॉलोनाइजर को मारी गोली, यूपी में किसी की रक्षा नहीं कर पा रहे ‘कानून के रखवाले’?
बता दें कि घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त घटी, जब 4 दोस्त कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. कार करहल थाना क्षेत्र के 90 केएम पर पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना होता देख राहगीरों के बीच चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप
घटना होता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 2 घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. वहीं 2 मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों की पहचान सागर कपूर (35) और जितेंद्र आहूजा (45) के रूप में हुई है. दुर्गा प्रसाद सैनी उर्फ़ वीरू और राजेश ओझा गंभीर रूप से घायल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें