इदरीश मोहम्मद, पन्ना। बस ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ और तत्परता ने एक गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु की जान बचा ली। हालांकि यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।
पूरी रात फोन करते रहे सुबह तक नहीं आई एंबुलेंस
दरसल गर्भवती महिला निशा कुशवाहा के परिजन पूरी रात 108 एम्बुलेंस को कॉल करते रहे मगर सुबह तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। परिजनों ने एक बस का सहारा लिया लेकिन महिला जैसे ही बस में चढ़ी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद सभी ने उसे अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने की सलाह दी मगर महिला ने कहां की डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी है। चालक ने और सभी ने यह फैसला लिया कि वह बस को सीधे जिला अस्पताल में लेकर जाएंगे। सभी ने बस को अस्पताल की तरह पर्दे लगाकर पैक कर दिया और उसे अस्पताल में तब्दील कर दिया।
समय रहते अस्पताल के गेट तक पहुंच गए
हालांकि कोई जानकार न होने की वजह से महिला के बच्चे का सिर बाहर निकल आया और बीच बस में सवार लोगो की चिंताएं और बढ़ गई। ड्राइवर सिद्दीक राइन और कंडक्टर आशीष पाल ने स्थिति की गंभीरता को समझा। उन्होंने तुरंत बस को तेजी से पन्ना अस्पताल की ओर दौड़ाया और समय रहते अस्पताल के गेट तक पहुंच गए। उनकी सूचना पर अस्पताल से दाइयां आईं और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रूप से अस्पताल के अंदर ले गईं।
रील्स की ऐसी दीवानगीः थाने के सामने बनाई रील, फिर युवक बोला- “पुलिस हमारी बाप है”
फिलहाल, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। पीड़ित निशा ने बताया कि बस का सफर यादगार और भयानक तो था ही लेकिन उन्हें तसल्ली इस बात की है कि उनकी बेटी स्वस्थ है। वहीं डॉक्टर लगातार जच्चा-बच्चा पर नजर बनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें