कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिले के कोलवा गांव में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गांधीनगर गली नंबर 5 में दो युवकों ने अपने ही गांव के एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की। घायल युवक की पहचान लालू राम के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है।

हालत नाजुक बनी हुई है

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में रोहित को गिराकर गांधीनगर के ही दो युवकों अभिषेक कुमार और शंकर राम ने कई बार चाकू से वार किए। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरातफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल रोहित को परिजनों ने तुरंत बैरिया स्थित महाजन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हमलावर भी गांधीनगर के ही रहने वाले

परिजनों ने बताया कि हमलावर भी गांधीनगर के ही रहने वाले हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वारदात को अंजाम देने के पीछे कारण क्या था। परिवार का कहना है कि दोनों हमलावरों ने पूरी नीयत से रोहित की हत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और सभी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सकती थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें