रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ नियमितीकरण, ग्रेड पे, पब्लिक हेल्थ कैडर सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अब प्रधानमंत्री निवास कार्यालय से निवेदन करेगा.
यह भी पढ़ें : INDIA गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने दिया था ‘सलवा जुडूम’ को भंग करने का आदेश
बीते 20 वर्षों से अपने मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे एनएचएम कर्मचारी राज्य सरकार की लगातार अनदेखी से आहत हैं. राज्य सरकार से ठोस पहल न होने के कारण अब कर्मचारी दिल्ली दरबार में अपनी आवाज बुलंद करेंगे और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे.

छत्तीसगढ़ से लगभग 1000 कर्मचारी आगामी दिनों में दिल्ली कूच करेंगे और वहाँ राज्य द्वारा केंद्र योजना के कर्मचारी होने का हवाला देने के कारण नियमितीकरण की बात पूर्ण नहीं होनी की जानकारी देंगे, साथ ही पूर्व में आए राज्य के पत्रों कों सौंपकर नियमितीकरण के लिए निवेदन करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें