बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने बताया है कि दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाएँ चलाई जाएँगी. इसके लिए 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. इन बसों का संचालन दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, पानीपत, लखनऊ, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों से बिहार के लिए किया जाएगा. निगम ने यात्रियों से अपील की है कि समय रहते टिकट बुक करा लें ताकि त्योहारों के दौरान भीड़ के बावजूद यात्रा सुगम हो सके.

तिहाड़ की सीवर समस्या पर दिल्ली हाई कोर्ट नाराज, बोला-‘अदालत का काम कानून देखना है, सफाई नहीं’

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाओं की घोषणा की है.

बुकिंग शुरू: 1 सितंबर 2025, 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक

प्रस्थान शहर: दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, पानीपत, लखनऊ, सिलीगुड़ी और कोलकाता

गंतव्य शहर: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा बीएसआरटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि समय रहते टिकट ऑनलाइन बुक करा लें ताकि त्योहारों की भीड़ में किसी तरह की परेशानी न हो.

इस फैसले को रोक दीजिए मीलॉर्ड; सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के आवारा कुत्तों पर MCD की अधिसूचना पर सुनवाई से किया इनकार

बुकिंग शुरू: 1 सितंबर 2025 से

बस सेवा अवधि: 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक (लगभग सवा दो महीने)

प्रस्थान शहर (12): दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, पानीपत, लखनऊ, सिलीगुड़ी, कोलकाता और पंजाब/हरियाणा के अन्य शहर

गंतव्य शहर (6): पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा

त्योहारों का कैलेंडर

22 सितंबर – नवरात्र आरंभ

2 अक्टूबर – दशहरा

20 अक्टूबर – दिवाली

28 अक्टूबर – छठ पर्व का सुबह का अर्घ्य

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने इसका जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है. अखबारों में पूरे पन्ने के विज्ञापन देकर बताया गया है कि बिहार लौटने के लिए अब लोगों को लंबी वेटिंग और ट्रेनों की भीड़ पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, दिल्ली से किडनैप मासूम को 18 घंटे में राजस्थान से बरामद किया

कहां से कर सकते हैं टिकट बुक?

त्योहारों पर बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए विशेष बस सेवाओं की घोषणा की है. निगम ने बताया कि इन बसों की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए यात्री निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट खरीद सकेंगे. परिवहन निगम के मुताबिक, 20 सितंबर से 30 नवंबर तक विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. इस दौरान पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया से दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच हर रोज़ बसों का संचालन होगा. निगम ने बताया कि त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार एसी और डीलक्स बसों का परिचालन किया जाएगा. यह सेवा लगभग सवा दो महीने तक लगातार उपलब्ध रहेगी. गौरतलब है कि 22 सितंबर से नवरात्र, 2 अक्टूबर को दशहरा, 20 अक्टूबर को दिवाली और 28 अक्टूबर को छठ पर्व का अर्घ्य है. ऐसे में लाखों यात्रियों की घर वापसी के लिए यह बस सेवा बड़ी राहत साबित होगी.

ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा, दिल्ली MCD को हुआ 312.5 करोड़ का घाटा

बसों से होता है भीड़ का बोझ कम

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग कामकाज की वजह से रहते हैं. हर साल दशहरा से ही घर लौटने वालों की भीड़ बढ़ने लगती है, जो दिवाली और छठ के दौरान बेतहाशा हो जाती है. इस समय ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है और जिनके पास टिकट होता है, उन्हें भी भारी भीड़ और असुविधा के बीच सफर करना पड़ता है. ऐसे हालात में BSRTC की ये बस सेवा यात्रियों के बोझ को कुछ हद तक कम कर सकती है. हालांकि, प्रवासियों की संख्या इतनी बड़ी है कि यह सेवा कितने लोगों को राहत दे पाएगी, कहना मुश्किल है.