हरियाणा के भिवानी जिले में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामले ने प्रदेशभर में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से लौटने के बाद नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। दो दिन बाद यानी कि 13 अगस्त को शव खेत में मिला। इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया और तेज न्याय की मांग को और बुलंद कर दिया।
लगातार विरोध प्रदर्शनों और परिवार की मांगों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घोषणा की कि मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वह खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं और पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।
तीन बार कराया गया पोस्टमॉर्टम, सभी में एक बात
दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Delhi) से भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें भी पहले की दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जैसे ही जहर खाने से मौत बताया गया है. पहले भिवानी के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. इसमें बताया कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में जानवरों ने शव को नोंचा, जिससे मनीषा के शरीर पर गहरे घाव हुए. मनीषा का शव 13 अगस्त को लौहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेत में मिला था. उसके गले पर काटने के निशान थे. पुलिस को तब मनीषा के शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था.
परिजनों ने कहा – ‘यह हत्या ही है’
फिर भी परिजनों का कहना था कि यह हत्या ही है. फिर पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम किया गया. वहां की रिपोर्ट में भी जहर खाने से मौत की बात सामने आई. पीजीआई रोहतक के डॉक्टर कुंदन सिंह ने कहा कि मनीषा के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. घुटनों पर दो छोटे छोटे निशान मिले हैं. शरीर के अंग के टुकड़ों की जांच की गई है और गर्दन पर जानवर ने काटा है. उन्होंने कहा कि तेजधार हथियार से काटने से अलग तरह के निशान होते हैं. बावजूद इसके मनीषा के परिजन इस बात को मानने को तैयार न हुए. फिर दिल्ली के एम्स अस्पताल में मनीषा का पोस्टमार्टम करवाया गया. अब यहां की रिपोर्ट भी वही कह रही है जो पहले की रिपोर्ट्स में सामने आया था.
एसपी और पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस केस में 15 अगस्त को नायब सैनी सरकार ने लापरवाही पर एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया था. साथ ही लौहारू पुलिस चौकी के एसएचओ सहित पांच कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया था. मगर अभी तक मनीषा के परिजनों का यही कहना है कि ये एक हत्या है. उन्होंने दो मांगें सामने रखी थीं. पहली कि इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए. दूसरी कि मनीषा के शव का एम्स में पोस्टमार्टम हो.
बिश्नोई गैंग की धमकी
इस बीच, मामले ने नया मोड़ तब लिया जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट जारी किया। इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों के नाम से लिखा गया कि अगर हरियाणा पुलिस न्याय देने में नाकाम रही तो उनका गैंग हत्यारे को सजा देगा।

गैंगवार के इस एंगल ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। माना जा रहा है कि लॉरेस बिश्नोई और रोहित गोडारा गैंग इस हाई-प्रोफाइल केस का इस्तेमाल हरियाणा में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कर रहे हैं।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब कनाडा में बैठे बिश्नोई गैंग के सहयोगी गोल्डी ढिल्लों ने उसी पोस्ट में कनाडा के ब्रैम्पटन में सोनू छठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली। ढिल्लों ने दावा किया कि सोनू छठा सांसद धानुआ की हत्या की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर रंगदारी वसूल रहा था।
लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में है और गोल्डी ढिल्लों विदेश से सक्रिय है। ऐसे में अधिकारियों को डर है कि यह मामला प्रदेश में गैंगवार को और भड़का सकता है और कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
मनीषा के परिवार और ग्रामीणों ने लगातार CBI जांच की मांग की थी। भिवानी में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि इस मामले में पूर्ण न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक